fursatonline.com

आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसा बिजनेस जिसमें ना आपको कोई डिलीवरी की टेंशन लेनी है ना ही कोई स्टॉक अपने पास रखने की टेंशन है

और यह बिजनेस आप कहीं से भी शुरू कर सकते हैं

और वह बिजनेस है dropshipping  का यह एक सिंगल वेंडर ई कॉमर्स बिजनेस  होता है , जिसमें प्रोडक्ट आप अपने पास नहीं बल्कि मैन्युफैक्चरर्स से अरेंज करते हो और उसे डिजिटल मार्केटिंग के जरिए बेचते हो 

दूसरी भाषा में कहें जहां dropshipping एक ऑनलाइन ई ट्रेडिंग बिजनेस होता है 

dropshipping

dropshipping क्या है:

आप कहीं से प्रोडक्ट खरीदते हैं और उसमें अपना मार्जिन जोड़ करके ऑनलाइन के थ्रू किसी तीसरे व्यक्ति को किसी वेबसाइट के थ्रू बेच देते हो !

dropshipping होती कैसे हैं:

आप अपना कोई ऑनलाइन स्टोर बेड करते हो किसी भी सोशल मीडिया साइट पर जैसे व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम पर या..

थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट करके या किसी भी AI app का इस्तेमाल करके अपनी कोई वेबसाइट बिल्ड कर लेते हो फिर जो भी आपका मैन्युफैक्चरर या सप्लायर है उससे प्रोडक्ट्स की थोड़ी इमेज लेकर उन्हें अपनी वेबसाइट या अपने ऑनलाइन स्टोर पर डिस्प्ले पर प्राइस टैग के साथ लगा देते हो

ओबवियसली अपना मार्जिन ऐड करने के बाद जैसे मान लो सप्लायर आपको प्रोडक्ट दे रहा है 1000 का तो आप अपनी स्टोर पर उसका प्राइस रख दीजिए 1500 का

अब आपको करना है इंतजार किसी कस्टमर के आने का यह ध्यान दीजिएगा कि आपको पहले ही उस सप्लायर को पे नहीं करना है मान लेते हैं कि आपके पास उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए एक आर्डर आ जाता है 

आपको उस सप्लायर के पास वह आर्डर प्लेस कर देना है बस अब आपका हो गया है काम क्योंकि अब वह सप्लायर खुद ही वह सामान उस तीसरे कस्टमर तक पहुंचा देगा 

आपको सिर्फ खरीदार का एड्रेस सप्लायर को देना है तो साधारण रूप में यूं कहे तो आप पूरे प्रोसेस में मार्केटिंग का काम करते हो क्योंकि बाद में प्रोडक्ट भिजवाना , पैकेजिंग , प्रोडक्ट शिपिंग करना यह सब सप्लायर या होलसेलर का हेडेक है

लेकिन इसके लिए आपको ख़ासकर मार्केटिंग स्किल्स पर विशेष ध्यान देना होगा क्योंकि सारा खेल उसी का है आपकी प्रेजेंटेशन स्किल्स (जैसे की इमेज को अच्छे से अपलोड करना प्रिंस को बेहतरीन तरीके से लुभाने तरीके से लिखना एडिटिंग स्किल इत्यादि)

इतनी अच्छी होनी चाहिए कि लोग उत्सुक हो जाए आपका प्रोडक्ट खरीदने के लिए इसके लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग (digital marketing) आना बहुत जरूरी है 

अब आपको कस्टमर को प्राइस बताने से पहले यह ध्यान रखना होगा कि आपका एडवरटाइजमेंट चलाने में , ब्लॉग का कॉस्ट इत्यादि !

जो भी इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं उसके भी पैसे उस प्रोडक्ट के प्राइस से निकाल ले !

dropshipping के फायदे को ऐसे समझे:

जैसे कि मान ली आपने एडवर्टाइजमेंट के लिए 200  रुपए की इन्वेस्टमेंट की और होलसेलर ने आपको हजार का प्रोडक्ट दिया  तो आप उस प्रोडक्ट का प्राइस ₹1200 से ऊपर ही रखिएगा

क्योंकि इसमें से उस प्रोडक्ट का वास्तविक प्राइस 1000 और आपके एडवर्टाइजमेंट का प्राइस ₹200 शामिल है जो की कुल मिलाकर ₹1200 हो जाती है तो आपको मुनाफा कमाने के लिए उस प्रोडक्ट का प्राइस 1200 से ऊपर ही रखना पड़ेगा मान लेते हैं कि अगर वह प्रोडक्ट आपको 1000 रुपए का पड़ा है तो आप उस प्रोडक्ट को 1400 से लेकर ₹1600 तक आसानी से बेच सकते हैं

एक और चीज का ध्यान रखिएगा की मार्केट में आपके जैसे प्रोडक्ट्स और लोग भी बेच रहे हैं तो उनके प्राइस को भी ध्यान में रखकर ही आप अपने उस प्रोडक्ट के प्राइस को सेट कीजिएगा! 

ऐसा प्रोडक्ट सिलेक्ट कीजिएगा जिसमें आपका मार्जिन अच्छा खासा निकल आए!

आप जितनी बिक्री कर पाएंगे उतना प्रॉफिट कमा पाएंगे cheggindia.com के मुताबिक को आप ऑनलाइन एवरेज महीने का 20000 से 50000 रुपए तक कमा सकते हैं इंडिया में ऐसी बहुत सी साइट है जहां आप dropshipping के लिए प्रोडक्ट्स देख सकते हैं 

Dropshipping कहाँ करें:

dropshipping करने के लिए कुछ साइट्स इस प्रकार हैं

  1. www.amazon.com
  2. www.flipkart.com
  3. www.shopify.com
  4. www.AliExpress.com
  5. www.vidaxl.com
  6. www.doba.com

आसान शब्दो में कहे तो आप सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन और इंटरनेट का प्रयोग करके dropshipping का  काम शुरू करके महीनो का 20,000 से 50,000 तक कमा सकते है!

Dropshipping करने के लिए प्रमुख स्टेप:

  1. sign an agreement with the wholesaler
  2. customer orders online
  3. accept the order
  4. forward the order to wholesaler
  5. forward product to the customer

ऊपर दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप dropshipping का काम शुरू कर सकते है

और शुरू कर सकते है अपने सपनो का बिज़नेस.

यह सारी जानकारी एक यूट्यूब वीडियो से ली गयी है अधिक जानकारी के लिए देखे वह वीडियो

देखें हमारी अन्य खबरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top