IPL का स्टार खिलाडी जिसको किसी ने नहीं ख़रीदा 

IPL का स्टार खिलाडी जिसको किसी ने नहीं ख़रीदा 

Anmolpreet singh जो आईपीएल की बोली में रहा unsold

Anmolpreet singh ने कर डाला  ऐसा कारनामा जिसको अभी तक किसी ने नहीं किया 

अनमोलप्रीत सिंह ने मात्र 35  गेंदों में जड़ा तूफानी शतक 

यह लिस्ट A का सबसे तेज सैकड़ा है जिसको किसी भारतीय ने बनाया है 

विजय हजारे ट्राफी में पंजाब की तरफ से खेला और अरुणाचल प्रदेश की टीम को हराया 

इन्होने 45 गेंदों में 115 रन बनाया जिसमे 9 छक्के और 12 चौके शामिल है 

इससे पहले यह रिकॉर्ड युसूफ पठान के नाम पर था जिन्होंने 40 गेंदों में सैकड़ा बनाया था

इससे पहले सबसे तेज शतक (1) Jake Fraser-McGurk ने 29 गेंदों में और (2) Ab de Villiers ने 31 गेंदों में बनाया था

 IPL में इन्होने 9 मैच खेले जिसमे से इन्होने 139 रन बनाये थे