Bill Gates की कंपनी Microsoft में 1975 के दौरान Hiring जारी थी।

Microsoft में Steve Ballmer एक कर्मचारी के रूप में ज्वाइन किये थे। 

Steve Ballmer ने 2014 तक माइक्रोसॉफ्ट में जॉब की। 

2014 तक जॉब के दौरान Microsoft के शेयरों में हिस्सेदारी बढ़ चुकी थी। 

2014 में Steve Ballmer के पास 1.9 लाख करोड़ के शेयर वैल्यू थी। 

Steve Ballmer के पास Microsoft कंपनी का 4% हिस्सेदारी थी। 

जो कुल शेयर 33.2 करोड़ होते है। 

अमीरों की सूची में 2014 में Bill Gates का स्थान 7th था। 

जबकि Steve Ballmer का स्थान 8th था। 

Bill Gates द्वारा अपने शेयरों को दान करने के कारण कुछ समय के लिए Steve Ballmer से सूची में पिछड़े थे।