आप लोगो ने बहुत से बड़े-बड़े SCAM सुने होंगे

ऐसा ही एक SCAM हुआ है हिमांचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ 

ये हैं CM सुखविंदर सिंह सुखू

दरअसल मुख्यमंत्री 21 oct को शिमला के CID मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे

जहाँ पर मुख्यमंत्री के लिए खाने पिने की व्यावस्था की गयी थी जिसमे समोसे और मिठाई शामिल थी 

लेकिन समोसों को सुरक्षा में तैनात स्टाफ ने खा लिए 

इस घटना के तूल पकड़ते ही जाँच CID को सौप दी गयी

Sociel Media में लोगो ने अपनी अलग-अलग प्रतिकिर्या दी है!  इस पर आप क्या कहने चाहते है हमें कमेंट में बताये 

फ़िलहाल हिमांचल प्रदेश घूमने के लिए बहुत ही खूबसूरत जगह है

गरम गरम समोसे देख कर तो कोई भी खुद को खाने से नहीं रोक सकता है