प्रधानमंत्री आवास योजना अर्बन 2.0 शुरू कर दी गयी है 

PMAY-U 2.0 का उद्देश्य 5 वर्षो में 1 करोड़ घरों को निर्माण करने को लेकर है

PMAY-U 2.0 योजना के तहत सरकार आपको अपना घर बनवाने के लिए लाखों रुपये देगी 

सरकार PMAY-U 2.0 योजना के तहत आपको  2.5 लाख रुपये तक की धनराशि देगी 

इसमें URBAN (अर्बन) शहरी क्षेत्र में रहने वालो के लिए विशेष छूट दी गयी है 

(1). लाभार्थी-नेतृत्व निर्माण (BLC) (2). साझेदारी में किफायती आवास (AHP) (3). किफायती किराये का आवास (ARH) (4). ब्याज सब्सिडी योजना (आईएसएस)

महत्वपूर्ण 

(1). आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) (2). निम्न आय समूह (LIG) (3). मध्यम आय समूह (MIG)

पात्रता 

(1). EWS : 2.30 लाख रुपये (2). LIG: 3 लाख रुपये (3). MIG : 6 लाख रुपये

सब्सिडी 

महिलाओं, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य कमजोर समूहों को प्राथमिकता दी जाती है