जगदीप सिंह की सैलरी सुन्दर पिचाई से 10 गुना अधिक है।

जगदीप सिंह, Quantumscape कंपनी के फाउंडर है।

इस कंपनी की शुरुआत 2010 में कैलिफ़ोर्निया में की थी। 

Quantumscape कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए Solid State Battery बनाती है।

जो Lithium Ion बैटरी की तुलना में जल्दी चार्ज और टिकाऊ रहती है। 

जो Lithium Ion बैटरी की तुलना में जल्दी चार्ज और टिकाऊ रहती है। 

2020 में कंपनी अमेरिकन शेयर बाजार में लिस्ट हुई।

2020 में कंपनी अमेरिकन शेयर बाजार में लिस्ट हुई।

उस समय जगदीप सिंह  Quantumscape के CEO थे। 

₹ 48 करोड़ प्रतिदिन की सैलरी में शेयर की वैल्यू भी जुडी हुई थी। 

सैलरी में $ 2.3 बिलियन  के शेयर की कीमते बढ़ी और सालाना आय ₹ 17,500 करोड़ हो गयी। 

Quantumscape में Bill Gates और Volkswagen जैसी कंपनियों ने निवेश किया हुआ है।