इंटेलिजेंस ब्यूरो ने दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए निकाली 4987 जॉब्स 

इसमें पुरुष और महिलायें दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते है 

इस फॉर्म को भरने की प्रारंभिक तिथि 26 july 2025 एवं अंतिम तिथि 17 august 2025 है 

इस फॉर्म को भरने की योग्यता मात्र दसवीं पास (highschool  ) रखी गयी है 

इंटेलिजेंस ब्यूरो में सैलरी ₹21,700 से लेकर69,100 तक दी जाएगी 

इसके लिए आयुसीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष है 

आप जिस राज्य से  आवेदन करेंगे उस राज्य का डोमिसाइल सर्टिफिकेट होना चाहिए 

इस फॉर्म को भरने के लिए शुल्क  ₹650  एवं SC/ST  व दिव्यांगों के लिए ₹550 रुपये है 

यह परीक्षा 3 चरणों में आयोजित होगी