Vivo Y28 5G Price in India: Vivo Y28 5G मॉडल लांच हुआ भारत में
VIVO Y28 5G हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है, जिसकी कीमत 13999 रुपए है और इसकी बैटरी 5000 MAH है|इसमें MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर है,Currently इस पर 1500 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक(Instant Cashback) भी मिल रहा है | यह Amazon.in में ऑनलाइन खरीद सकते हैं | इसके फीचर समझते है Details मे |
Vivo ने 5G फोन को और भी अफॉर्डेबल(affordable) कर दिया है, अब आम आदमी भी 5G फोन का इस्तेमाल आसानी से कर सकता है | अब कम से कम खर्चे में इसे ले सकते हैं | इसके फीचर समझते है Details मे | 1500 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक(Instant Cashback) के लिये detail मे समझना जरूरी है |
यह पिछले साल लॉन्च किया गया Vivo Y27 का सुधारित संस्करण है, जो वाई सीरीज(Y-Series) का स्मार्टफोन है। इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 5000mAh की बैटरी हैं।
इसमें एलईडी(LED) फ्लैश लाइट है। 8MP का सेल्फी कैमरा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए उपलब्ध है।
Screen Size : 16.66 cm (6.56 inches) IPS LCD के साथ मल्टी टच डिस्प्ले (1612 X 720 pixel ) HD
90 Hz की रीफ्रेश रेट
Battery : 5000 mAH बैटरी के साथ 15W वाल्ट चार्जर(C-type) भी है |
1 लीथियम आइरन बैटरी (Included)
Processor : MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर
वजन : 186 ग्राम (gr.)
आपरेटिंग साफ्टवेयर(OS) : Funtouch OS 13 Global (बेस्ट एंड्रॉयड 13)
यह दो रंगो में उपलब्ध है : Glitter Aqua , Crystal Purple
वीवो Y सीरीज में सस्ता स्मार्टफोन उपलब्ध है। इनकी कीमत मे कम ज्यादा हो सकता है,अगर किसी का कलर ज्यादा प्यारा है तो उसकी कीमत भी बढ़ सकती है | वैसे उपयोग कर्ता को ये खूब भा रहा है,इसको आये अभी कुछ घंटे ही हुए है और लोगो की मांग जारी है |
कीमत (Price) :
Vivo Y28 5G में 4GB+128GB की कीमत 13,999रुपये है,
6GB+128GB की कीमत 15,499 रुपये है,
और 8+128GB की कीमत 16,999 रुपये है।
इंस्टैंट कैशबैक(Instant Cashback) के लिये करे ये :
SBI और IDFC Bank का कार्ड यूज़ करने पर 1,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा | पूरा भुगतान आनलाइन करने पर ही कैशबैक प्राप्त कर सकते है|
Note :इसमे निजी फोटो Vivo की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त की गयी है|