fursatonline.com

Table of Contents

 Russia Offers 1 Million Jobs to Indians: नौकरी चाहने वालो को लिए रूस से आया एक सुनहरा मौका , कुय्की रूस दे रहा है इस बार 10 लाख Job vacancies 

Russia Offers 1 Million Jobs to Indians

रूस के उद्योग और सैन्य उत्पादन क्षेत्रों में भारतीयों के लिए नौकरी करने का सुनहरा मौका दिया है जिसमें रूस ने इस बार 10 लाख नौकरी ( Russia Offers 1 Million Jobs to Indians) निकली है कुय्की इसकी पुस्टि खुद रूस के प्रमुख व्यापार संगठन के चीफ आंद्रेई बेसेदिन ने दी है उन्होंने कहा है की “मेरे पास जानकारी के अनुसार, वर्ष के अंत तक भारत से लगभग 10 लाख विशेषज्ञ रूस आएंगे, जिनमें से कई स्वेर्दलोव्स्क क्षेत्र में काम करेंगे,”

कौन है आंद्रेई बेसेदिन:

आंद्रेई बेसिदिन रूस के व्यापार क्षेत्र में प्रतिष्ठित नेता है इन्होने रूस के व्यापार क्षेत्र को बहुत आगे तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है आंद्रेई बेसिदिन रूस के उराल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रमुख है

Russia Offers 1 Million Jobs to Indians

भारतीयों के लिए रोजगार का बड़ा मौका:

इस साल के अंत तक भारत से रूस में 10 लाख लोगो को नौकरी देने जा रही है यह भारतीयों के लिए शानदार मौका है खासकर उनके लिए जो भारत के बहार काम करने के इच्छुक है

10 लाख लोगो को नौकरी देने का खास कारण:

रूस ( Russia Offers 1 Million Jobs to Indians) में भारी उद्योग और सैन्य उपकरणों के लिए मशहूर स्वेर्दलोव्स्क क्षेत्र को अब भारतीय कुशल श्रमिकों की ज़रूरत है। येकातेरिनबर्ग में एक नया भारतीय महावाणिज्य दूतावास खोला जा रहा है ताकि इस प्रक्रिया को आसान और व्यवस्थित बनाया जा सके।

Russia Offers 1 Million Jobs to Indians

भारत से 10 लाख से भी ज्यादा वर्कर्स की होगी जरुरत:

स्वेर्दलोव्स्क क्षेत्र, जो यूराल पर्वत में स्थित है, रूस के सबसे बड़े औद्योगिक और सैन्य-उद्योगिक केंद्रों में से एक है। यहां पर बड़ी बड़ी कंपनियां उपस्थित है जैसे की यूरालमाश (विश्वप्रसिद्ध मशीनरी निर्माता) एवं यूराल वैगन जावोद (T-90 टैंक बनाने वाली कंपनी) को अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ानी है, लेकिन रूस में कुशल कारीगरों की भारी कमी हो गयी है इसलिए भारत से इतने बड़े स्तर में लोगो को बुलाया जा रहा है

Russia Offers 1 Million Jobs to Indians

रूस में वर्कर्स क्यू मना कर रहे है काम करने से:

रूस में अब युवाओ को मोह भांग हो चूका है काम करने से कुय्की इसके पीछे दो प्रमुख कारण है पहली यह है की कई रूसी श्रमिक यूक्रेन युद्ध में तैनात हो गए हैं। दूसरा कारण युवा पीढ़ी कारखानों में काम करने से बच रही है।जिससे श्रमिकों की भरी कमी हो गयी

भारत से पहले भी वर्कर्स जा चुके है रूस:

2024 में ही भारत से श्रमिकों की एक खेप कैलिनिनग्राद के मछली प्रसंस्करण उद्योग ‘जा रोदिनू’ में काम करने पहुंच चुकी है। यानी यह सिर्फ योजना (Russia Offers 1 Million Jobs to Indians ) नहीं, प्रैक्टिकल स्तर पर शुरू भी हो चुका है।

Russia Offers 1 Million Jobs to Indians

भारतीयों के लिए क्या फायदें होंगे रूस में काम करने के:

विदेशो में काम करने के इच्छुक लोगों के लिए ये शानदार मौका है ( Russia Offers 1 Million Jobs to Indians ) इसमें भारत के लोगो को कई बड़े फायदे देखने को मिलेंगे जैसे की रूस में जॉब के बड़े मौके होंगे साथ ही रूस में कुशल श्रमिकों की डिमांड और बढ़ेगी एवं सरकारी स्तर पर सरकार के सहयोग से वैध प्रक्रिया भी मिलेगी!

चेतावनी:

विदेश में जॉब करने से पहले सावधानी जरूर बरते….
(1) बिना वीज़ा या बिना ऑफिशियल ऑफर लेटर के कभी विदेश न जाएं!
(2) किसी एजेंट को लाखों रुपये ना दें – पहले जांचें कि वह रजिस्टर्ड है या नहीं!
(3) Visa, Flight, Accommodation की सारी डिटेल लिखित में लें!
(4) भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंसी की वेबसाइट emigrate.gov.in पर जाओ और वहां से जॉब्स की अपडेट लेते रहो! 
(5) रूस की ऑफिसियल वेबसाइट hh.ru (रूस का प्रमुख जॉब पोर्टल) पर भी जाकर अपडेट लेते रहे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top