fursatonline.com

Pushpa 2, Stree 2, Singham again

2024 में ढेर सारी मूवीज आने वाली है इनमे Pushpa 2 सबसे ऊपर है | फिल्मों में पैसा लगाना इतना आसान नहीं होता है, लेकिन हिट फिल्म के सीक्वल मे पैसा लगाने मे ज्यादा परेशानी नही होती है | इसलिए  2024 में Stree 2 , Singham Again , Pushpa 2 जैसे कई फिल्मों के सीक्वल आ रहे हैं |

2023 में भी कई फिल्मों के सीक्वल आए और थिएटर में धूम मचाया | इस साल संभवत: अब तक के सबसे बड़े सीक्वल भी देखने को मिलेंगे |

अनीस बज़्मी जिन्होंने BB3 का निर्देशन किया| वो कहते हैं, फ्रैंचाइज़ की लोकप्रियता अच्छी बात भी है और बुरी बात भी है, आज फिल्मों के प्रति लोगों में उत्सुकता बनाए रखना बहुत कठिन और महत्वपूर्ण है| लेकिन फ्रेंचाइजी का एक समस्या यह है कि लोगों को आशा होती है कि यह फिल्म पिछली फिल्म की तरह अच्छी होनी चाहिए। निर्माताओं को यह हमेशा परेशान करता है।

Pushpa 2

Pushpa 2, Stree 2, Singham again

Pushpa 2: The Rule के निर्देशक सुकुमार है|

पहले भाग के रिलीज से पहले ही Pushpa2 के कुछ दृश्य फिल्माए गए थे, फिल्म के लेखक सुकुमार ने कहा कि उन्होंने कहानी को थोड़ा बदल दिया है और पूरी फिल्म को फिर से शूट कर रहे हैं । फिल्म की मुख्य फोटोग्राफी अक्टूबर 2022 में शुरू हुई थी |

Pushpa 2 की कहानी यह हो सकती है- पहले पार्ट मे दो-भागीय एक्शन ड्रामा के इस महाकाव्य अंत में, पुष्पा और भंवर सिंह का संघर्ष जारी है और कहानी कुछ इसी पर आधारित हो सकती है |इसमे साईं पल्लवी और फहद फासिल भी है|

हालाँकि, Pushpa (2021) का बजट 200 करोड़ था जिसने 365 करोड़ की कमायी की थी| बता दे कि, यह फिल्म थियेटर्स मे 50 दिन तक लगी थी |

सूत्रों के अनुसार, Pushpa 2: The Rule की रेलीज डेट 15 अगस्त 2024 रखी गयी है |

Singham Again

Pushpa 2, Stree 2, Singham again

Singham Again से अजय देवगन का पोस्टर रोहित शेट्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है|अभिनेता शेर की तरह दहाड़ते हुए इस नवीनतम पोस्टर में दिखाई देते हैं। अजय देवगन के साथ शेर की तस्वीर पोस्टर के बैकग्राउंड पर भी है| पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “शेर आतंक मचाता है, और जख्मी शेर तबाही।”सबका पसंदीदा पुलिसकर्मी, बाजीराव सिंघम वापस आ गया है।

अजय देवगन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान और टाइगर श्रॉफ सहित अन्य कलाकारों के साथ रोहित शेट्टी की Singham Again मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के भारतीय समकक्ष की तरह होगा |

Singham फ्रेंचाइज की तीसरी फिल्म है| Singham Again में सिंबा यानी रणवीर सिंह और वीर सूर्यवंशी यानी अक्षय कुमार, सिंघम अजय देवगन के साथ मिलकर मुकाबला करते नजर आ सकते है |

Singham ने 2011 मे 15 करोड़ की लागत के साथ 92 करोड़ की कमायी करी थी और यह उन दिनो एक ब्लाक्बस्टर थी |

Singham Reruns ने 2014 मे 70 करोड़ की लागत के साथ 219 करोड़ की कमायी की और दर्शकों को उम्मीद है इस बार का Singham Again आँकड़ा 300 करोड़ के पार जा सकता है |

स्वतंत्रता दिवस(15 अगस्त 2024) के मुख्य अवसर पर अजय देवगन की Singham Again की रिलीज डेट घोषित हुई है |

Stree 2

Pushpa 2, Stree 2, Singham again

पोस्टर देखकर लगता है कि इस बार चंदेरी के हर घर के बाहर “ओ स्त्री कल आना” की जगह “ओ स्त्री रक्षा करना” लिखा हुआ होगा। स्त्री में चुड़ैल का आतंक था, लेकिन इसके सीक्वल में सरकटे का आतंक देखा जाएगा। जिसमें लगता है कि स्त्री गाँव को सरकटे से बचाएगी।

Stree (2018) की फिल्म मे राजकुमार राव ने बतौर लीड रोल काम किया था और साथ मे श्रद्धाकपूर ने भी काम किया था ये मूवी भी ब्लॅाकबस्टर साबित हुई थी |

इस फिल्म की लागत सिर्फ 14 करोड़ थी लेकिन इसने बॅाक्स आफिस में 181 करोड़ की कमायी करी थी |

बता दे कि -फिल्म के हिट होते ही फिल्म के अभिनेता राजकुमार राव ने फिल्म के सीक्वल के लिये घोषणा कर दी थी,तब से दर्शको मे एक अलग ही बेचैनी बनी हुई है लेकिन पोस्टर से दर्शको मे एक अलग ही उमंग दिख रही है |

फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक को फिल्म की सबसे ज्यादा कमायी की उम्मीद है और फिल्म दर्शको से अच्छा रिस्पान्स भी पा सकती है |

सूत्रो के अनुसार, Stree 2 की रेलीज डेट 30 अगस्त 2024 निर्धारित की गयी है |

2023 मे इन सीक्वल्स ने की थी खूब कमायी :

गदर 2

गदर 2 सनी देओल की 2001 की फिल्म गदर का सीक्वल है।

गदर मे सनी दियोल ने बतौर लीड रोल काम किया था और जब गदर 2 सिनेमाहाल मे आयी तो लोगो ने अच्छा रिस्पान्स दिया |इसने पूरी दुनिया भर मे 700 करोड़  की कमायी करी जबकि इस मूवी की लागत सिर्फ 60 करोड़ थी |

भूल भुलैया 2

भूल भुलैया 2 अक्षय कुमार की 2007 की फिल्म भूल भुलैया का सीक्वल है। लेकिन Part 2 में कार्तिक आर्यन ने बतौर लीड रोल काम किया है | इसने भी पूरी दुनिया भर मे 267 करोड़  की कमायी करी जबकि इस मूवी की लागत सिर्फ 70 करोड़ थी |

टाइगर 3

टाइगर के सारे पार्ट में सलमान खाँन ने बतौर लीड रोल काम किया है और सारे सीक्वल सुपर हिट हुये है| 300 करोड़ के बजट में फिल्म ने 467 करोड़ की कमायी करी |

ड्रीम गर्ल 2

ड्रीम गर्ल 2 आयुष्मान खुराना की 2015 की फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है। 35 करोड़ के बजट में फिल्म ने 141 करोड़ की कमायी करी |

OMG 2

OMG 2 अक्षय कुमार की फिल्म OMG (2012) का सीक्वल है। लेकिन इसमे पंकज त्रिपाठी ने भी काम किया है और इसने 66 करोड़ की लागत पर 205 करोड़ की कमायी की |

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top