fursatonline.com

Mahindra Logistics Right Issue

महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के Mahindra Logistics के Right Issue की रिकॉर्ड डेट घोषित हो चुकी है। 17 जुलाई को हुई बैठक में 23 जुलाई रिकॉर्ड डेट निर्धारित की गयी। महिंद्रा लॉजिस्टिक्स में शेयर होल्ड करने वाले सभी निवेशकों को इसका लाभ मिल सकता है। मौजूदा शेयरधारकों को ₹750 करोड़ से अधिक राशि के राइट इशू के इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी।
Right Issue निवेशकों को कुछ नए शेयर बाजार मूल्य से कम कीमत में प्रदान किये जाते है । इससे कंपनी के निवेशकों को आने वाले समय में लाभ मिलता है।
दरअसल, कंपनी राइट इशू के माध्यम से बाजार से कुछ धन जुटाना चाहती है। इसके लिए ये महत्वपूर्ण कदम उठाए जाते हैं।
आज इस लेख में महिंद्रा लॉजिस्टिक्स के राइट इशू से जुडी सारी जानकारी साझा की जाएगी।

Right Issue क्या है ? :

Right Issue एक प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से कंपनी अतिरिक्त धन जुटाती है। इसके लिए शेयर की एक कीमत निर्धारित की जाती है, जो बाजार मूल्य से कम होती है। कंपनी के निवेशकों को उनके द्वारा होल्ड किये जाने वाले शेयर के कुछ अनुपात में कम कीमत में खरीदने का अधिकार दिया जाता है और अपनी हिस्सेदारी बढ़ने का अवसर प्रदान किया जाता है।
जिससे निवेशक भविष्य में लाभ उठाते हैं। अगर निवेशकों को भविष्य में कंपनी के विकास का स्पष्ट संकेत मिलता है| कंपनी के त्रैमासिक परिणाम से भविष्य की प्रगति का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Mahindra Logistics Right Issue के शेयर, मूल्य और अनुपात :

Right issue के 2,70,49,301 शेयर जारी किए जाएंगे और ₹277 प्रति शेयर की कीमत जारी की गयी, यह निर्णय कंपनी की बैठक में किया गया था। जिसकी कुल वैल्यू ₹749,26,56,377 है। बाजार में कंपनी के शेयर की कीमत 400 से अधिक है।
एक्सचेंज फाईलिंग से मिली जानकारी के अनुसार, Mahindra Logistics के शेयरधारकों को प्रति 8 शेयर पर 3 राइट इशू शेयर खरीद सकते है। 
इसका अर्थ है कि अगर कोई निवेशक 8 शेयर रखता है, तो वे बाजार मूल्य से कम कीमत पर 3 और शेयर खरीद सकता है।
इस प्रकार, कंपनी द्वारा 3:8 शेयरों का अनुपात जारी किया गया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 23 जुलाई है। 

Date of Mahindra Logistics Right Issue Entitlement :

कंपनी द्वारा जारी किए गए डेटा के अनुसार, राइट इशू Entitlement 31 जुलाई 2025 से शुरू होकर 14 अगस्त 2025 तक चलेगा।
इस तिथि से शेयरधारकों के डीमैट खाते में अतिरिक्त शेयर दिखने लगेंगे। राइट इशू Entitlement के निर्धारित डेट के अंतर्गत ही शेयरधारक खरीद या बेच सकते है, बाद में उनके लिए ये सारा रद्द माना जायेगा और डीमैट खाते से Entitlement हटा दिया जायेगा।

 

Issue Size

₹749.27 करोड़

Issue Price

₹277 प्रति शेयर 

Record Date

23 जुलाई 2025

Rights Entitlement Ration

3:8 (3 शेयर प्रति 8 शेयर पर)

Issue Opening Date

31 जुलाई 2025

Last Date for on Market Renunciation of REs

11 अगस्त 2025

Last Date for Off Market Renunciation of REs

13 अगस्त 2025

Right Issue Closing Date

14 अगस्त 2025

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top