AUSvsNZ के बीच चल रहे मैच के दौरान जब Daryl tuffey ने मैच का पहला ओवर करना शुरू किया तो उन्होंने 14 बॉल डालते हुए कुल 16 रन खर्च किये जिसमे से 4 नो बॉल और 4 व्हाइट बॉल शामिल थे!
इस मैच के दौरान उन पर कई तरह के आरोप लगे, कई लोगों ने उन पर मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगाया !
उनके इस ओवर ने उनका शानदार करियर खत्म कर दिया!
Table of Contents
ToggleDaryl tuffey के द्वारा फेके गए ओवर का विवरण :
न्यूजीलैंड के कप्तान ने जब मैच का पहला ओवर कराने के लिए daryl tuffey को गेंद दिया तब उनके द्वारा फेंकी गई प्रत्येक बॉल का विवरण…
बता दे की क्रिकेट के एक ओवर में केवल 6 गेंद फेंकी जा सकती है
Daryl tuffey की पहली गेंद:
इन्होंने पहली गेंद में ही चौका खाया जिसे अंपायर ने नो बॉल करार दिया क्योंकि उनका पैर रेखा से पूरी तरह बाहर चला गया था
और इस तरह उनकी पहली गेंद में कुल पांच रन बने!
Daryl tuffey की दूसरी गेंद:
इनकी दूसरी गेंद भी नो बॉल रही क्योंकि फिर से उनका पैर रेखा से बाहर चला गया था हालांकि इस गेंद पर कोई भी रन नहीं बना था
लेकिन नो बॉल का एक अतिरिक्त रन ऑस्ट्रेलिया टीम को दिया गया था
इस तरह ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर बिना एक भी बॉल के 6 रन हो गए थे!
Daryl tuffey की तीसरी गेंद:
तीसरी बॉल भी नो बॉल रही,
लेकिन नो बॉल का एक अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया टीम को दिया गया
इस तरह ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर बिना कोई गेंद के 7 रन हो गए थे!
Daryl tuffey की चौथी गेंद:
इनकी चौथी बॉल भी नो बॉल रही क्योंकि यह बॉल व्हाइट थी और इस पर कोई भी रन नहीं आया
इस तरह ऑस्ट्रेलिया टीम को एक और अतिरिक्त दिया रन दिया गया!
और अब ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर बिना कोई भी गेंद खेलें 8 रन बन चुके थे!
Daryl tuffey की पांचवीं गेंद:
इन्होंने पांचवीं बॉल व्हाइट डाली इसका भी एक अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया टीम का दिया गया और
इस तरह ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर बिना कोई गेंद खेलें 9 रन हो चुके थे!
Daryl tuffey की छठवीं गेंद:
इन्होंने फिर छठवीं बॉल व्हाइट डाली और
व्हाइट गेंद का एक अतिरिक्त रन ऑस्ट्रेलिया टीम को और दिया गया
जिससे ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर बिना कोई भी गेंद खेलें 10 रन हो चुके थे!
ऑस्ट्रेलिया ने बिना एक भी गेंद खेले बनाये 10 रन:
उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान उनको समझाने के लिए उनके पास दौड़ कर आये और उनको समझाया
Daryl tuffey की सातवीं गेंद:
अब डाली अपने ओवर की पहली वैलिड बॉल लेकिन उन्होंने इस बॉल पर चौका खाया
Daryl tuffey की आठवीं गेंद:
आठवीं बॉल भी व्हाइट व्हाइट रही जिसका अतिरिक्त रन ऑस्ट्रेलिया टीम को दिया गया
अब तक आस्ट्रेलिया टीम का स्कोर एक गेंद पर 15 रन बन गए थे!
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया 1 गेंद में 15 रन:
daryl tuffey के इस ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मात्र एक गेंद खेल कर 15 रन बना दिए थे जिसमें से 4 नो बॉल 3 और व्हाइट गेंद शामिल थी
एवं इसमें सात रन अतिरिक्त के और 8 रन 2 चौक के शामिल थे इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने केवल एक गेंद में ही 15 रन बना लिए थे
देखिए उनका वह ओवर
Daryl tuffey की नौवीं गेंद:
इनकी नौवीं बॉल डॉट रही जिसमें कोई भी रन नहीं गया था!
Daryl tuffey की दसवीं गेंद:
दसवीं बॉल फिर से व्हाइट रही और इसका एक और अतिरिक्त रन ऑस्ट्रेलिया टीम को दिया गया और अब तक ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर दो गेंद में 16 रन हो चुके थे!
Daryl tuffey ने की जोरदार वापसी:
जोरदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को बाकी चार बॉल जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम ने कोई भी रन नहीं बना पाई थी
Daryl tuffey की ग्यारवीं गेंद:
यह गेंद डांट रही इस गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कोई भी रन नहीं बना पाए थे!
Daryl tuffey की बारवीं गेंद:
यह गेंद डांट रही इस गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कोई भी रन नहीं बना पाए थे!
Daryl tuffey की तेरवीं गेंद:
यह गेंद डांट रही इस गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कोई भी रन नहीं बना पाए थे!
Daryl tuffey की चौदवीं गेंद:
यह गेंद डांट रही इस गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कोई भी रन नहीं बना पाए थे!
ऑस्ट्रेलिया ने उनके पहले ओवर में मात्र 16 रन बनाए थे
और इस तरह इस गेंदबाज को दुनिया का सबसे खराब गेंदबाज कहा जाता है क्योंकि इस पर कई तरह के आरोप लगे थे कि कोई भी एक्सपीरियंस्ड बॉलर इतनी लगातार नो बॉल और व्हाइट कैसे फेक सकता है!
हालांकि उनके इस परफॉर्मेंस में सबके अपने अलग-अलग मत है
परंतु आपका क्या मत है आप हमें इस कमेंट बॉक्स पर बता सकते हैं