fursatonline.com

Captain Miller trailer and Manoj Bajpayee in Killer Soup : Dhanush की फिल्म का Trailer out

Captain Miller trailer out and Manoj bajpayee in Killer Soup

Dhanush की फिल्म Captain Miller  Trailer  हुआ रिलीज़, जो इस साल की सबसे बड़ी फिल्म हो सकती है| 12 जनवरी 2024 को World wide Theatre  पर होगी रिलीज और 11 जनवरी को Killer Soup

Dhanush  इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं और look भी एकदम जबरदस्त एवं आकर्षित है| इसमें शिव राजकुमार भी नजर आ रहे हैं, जो अधिकांश फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाते हैं, लेकिन  Captain Miller में एक पार्टनर रोल करते नजर आ रहे  हैं।

Satya Jyoti Films द्वारा निर्मित और Arun Matheswaran द्वारा निर्देशित Captain Miller एक आगामी तमिल Action Adventures फिल्म है। धनुष मुख्य भूमिका में है, जबकि प्रियंका अरुल मोहन, शिव राजकुमार, सुदीप किशन, जॉन कोककेन और एडवर्ड सोनेनब्लिक सहायक भूमिकाओं में हैं।

2018 में निर्देशक अरुण ने कहानी लिखी, जिसे D47 (धनुष की मुख्य भूमिका में 47वीं फिल्म) नाम दिया गया।

Trailer Review:

 Trailer देख समझ आ रहा है कि Dhanush पहले सेना में थे, लेकिन बाद में सेना छोड़कर आन्दोलन करते दिख रहे है | Tralier को launch हुए 24 घंटे ही हुए हैं और इसे 55 लाख से अधिक दर्शक देख चुके हैं।यह Dhanush की Blockbuster साबित हो सकती है, फिल्म 12 जनवरी 2024 को Worldwide  में रिलीज़ डेट घोषित  है|

Dhanush की Hit फिल्मे:
  • Vaathi(2023)Captain Miller tariler Dhanush
  • Thiruchirtambalam(2022)
  • Karnan(2021)
  • Pattas(2020)
  • Asuran(2019)
  • Vada Chennai(2018)
  • Maari 2 (2018)
  • Power Paandi(2017)
  • Maari(2015)
  • Raanjhanaa(2013)
  • Aadukalam(2011)……………

जैसी शानदार और हिट(Hit) फिल्में दी है और इस बार Captain Miller) का जो ट्रेलर लॉन्च हुआ है उसको देखते हुए यह एक  ब्लॉकबस्टर हो सकती है |यह भी बताते चले की Dhanush, Rajnikant के दामाद है।

Kadhaal Konden  फिल्म 2003 में प्रस्तुत हुई थी, जिसने 3.7 करोड़ रुपये खर्च किए थे और 7 करोड़ रुपये कमाए थे, यानी फिल्म ने 2 गुना कमाई की थी।

Dhanush ने अपने जीवन में संघर्ष, मेहनत और संघर्षपूर्ण फिल्में की हैं और उनमें एक अलग ही जान डाल दी है। ऊपर दी गई फिल्मों को देखकर आप यह अनुमान लगा सकते हैं की Dhanush अपने किरदार में कितना दम दिखाते हैं और उनके किरदार को देखते हुए दर्शक उनके फैन हो जाते हैं|

Captain Miller के Writer & Director:   Arun Matheswarn ने किया है| Madhan Karky ने इस फिल्म के डायलॉग(Dialogue) लिखे हैं|

Written & Directed By

Arun Matheswarn

Dialogue

Madhan Karky

                          Choreography

Baskar

Lyrics

Vivek/Arunraja Kamaraj/Uma Devi/Kaber Vasuki

VFX Supervisor

Manish H

Production Controller

P Raj Kumar (Rocky)

Make up

Raja B

Costume

D Arun Mohan/Nagu

Co-Produced By

G. Saravanan & Sai Siddharth

Produced By

Manish Shah, Sendhil Thyagarajan & Arjun Thyagarajan

Musical

A GV Prakash Kumar

Killer Soup Trailer has hit more than 2 Cr. Views also

Manoj Bajpayee in Killer SoupSocial Media में Killer Soup का ट्रेलर भी धूम मचाए है अभी इसको आए 4 दिन ही हुए और 2.3 करोड़ से ज्यादा दर्शक देख चुके हैंयह एक netflix सीरीज है जो 11 जनवरी 2024 को स्ट्रीमिंग हो रही है|

इसमें मुख्य Starcast मनोज बाजपेई(Manoj Bajpayee) है| इसमें लेडी स्टारकास्ट Konkon Sen Sharma है जो की एक दमदार अभिनयकर्ता है |

यह ऐसी ही Suspense & Thriller फिल्म में अधिकांश काम करती हैं और इनका अभिनय दर्शकों को खूब भाता भी है |

Trailer Review:

इसके ट्रेलर को देखकर समझ आ रहा है की मनोज बाजपेई खुद ही एक मर्डर केस में चुके हैं, जिसमें मर्डर करने वाला उनका Duplicate दिखाया गया है  फिल्म की  गुत्थी अभी तो समझ से बाहर है लेकिन ट्रेलर को देखते हुए काफी कुछ समझ आ रहा है यह ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने वाला है|दर्शक बेचैनी से इसका इंतजार कर रहे हैं |

 चार भाषाओं में Streaming :

  •  हिंदी
  • तेलुगू
  • तमिल 
  • मलयालम 

Also read: Highest CC Bike and Highest Mileage Scooty of 2024 : 2024 की सबसे ज्यादा CC और माइलेज की स्कूटी

Also read : PM नरेंद्र Modi पहुँचे लक्षद्वीप (Lakshadweep)

Directed By

Abhishek Chaubey

Produced By

Honey Trehan & Chetan Kowshik

Created & Written By

Unaiza Merchant, Anant Tripathi, Harshad Nalawade & Abhishek Chaubey

Director & Photograph

Anuj Rakesh Dhawan

Tamil Dialogue

Siva Ananth

Executive Producer

Ravi Tiwari

Costume Designer

Shivank Kapoor

Hair & Makeup Design

Shrikant Desai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top