Table of Contents
ToggleBarbara Corcoran : ₹ 80000 से बिज़नेस शुरू किया और आज ₹ 850 करोड़ की कंपनी
जीवन में हर कोई गलतियाँ करता है, लेकिन उन गलतियों से सीख लेना सबसे महत्वपूर्ण कदम होता है। ऐसी ही एक सख्स जिन्होंने जिंदगी को बहुत ही गहराई से जिया और कुछ ऐसे फैसले लिए जो आगे चलकर एक बड़ी गलतियों में बदल गयी। फिर भी, उन्होंने उन गलतियों से सीख लेकर मुश्किलों भरा अगला कदम उठाया है और पूरी दुनिया में जानी मानी हस्ती बन गयी है। हम करोड़पति Barbara Corcoran की बात कर रहे हैं।

जिन्होंने अपनी हैसियत से अधिक की कार कर्ज में ले ली और बाद में कठिन जीवन जीकर कर्ज चुकाया। आज वह करोड़ों की मालकिन है, क्योंकि वह हार नहीं मानती थी और मुश्किल समय में लड़ती रही।
₹80,000 से शुरू किया व्यवसाय:
23 वर्ष की उम्र में नौकरी करने लगी थी। Barbara Corcoran के पिता ने उन्हें सिर्फ नौकरी के लिए कहा था, लेकिन वे मानते थे कि नौकरी करते रहने से खुद का विकास नहीं हो सकता था।
1973 में, इनके मन में विचार आया कि अपार्टमेंट को नए तरीके से संयोजित करके बेचने पर अधिक लाभ कमाया जा सकता है। फिर इन्होने खुद की रियल एस्टेट कंपनी बनाने का विचार बनाया। Barbara Corcoran ने इसके लिए अपने प्रेमी से 80 हजार रुपये उधार मांगे। प्रेमी ने इसी कारण अपनी प्रेमिका बारबरा कॉर्नर को छोड़ दिया और दूसरे संग शादी कर ली |
फिर इन्होने पैसे का जुगाड़ करके ₹80,000 से ही रियल एस्टेट बिज़नेस शुरू किया।
Barbara Corcoran की पढ़ाई और जीवन शैली:


Corcoran का पालन-पोषण न्यू जर्सी के एजवाटर में एक काम करने वाले परिवार में हुआ। 10 भाई बहनों में इनका स्थान दूसरा था। जीवन काफी संघर्षमय था। इन्हे बाद में पता चला कि Barbara Corcoran डिस्लेक्सिया नामक बीमारी का शिकार थी।
पिता चाहते थे कि बेटी अपनी पढ़ाई पूरी कर ले क्योंकि वह इतनी होनहार नहीं थी। न्यूयार्क के एक ही कॉलेज में इनको स्नातक के लिए दाखिला मिला था। 1971 में न्यूयॉर्क के St. Thomas Aquinas कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की।
Barbara Corcoran ने बताया कि इनके घर के बिस्तर परिवार के सदस्यों, दोस्तों या मेहमानों द्वारा प्रतिदिन इस्तेमाल में लाया जाता है। इनका कहना है की इनके घर में किसी का बिस्तर खाली नहीं रहता है। वह पैसे को सोच समझकर खर्च करती है और सिर्फ जरूरत के अनुसार खर्च करती है।
Credit Card से खरीदी महँगी कार, फिर 3 वर्ष तक पास्ता खाकर पेट भरा :


उस समय Barbara Corcoran का व्यवसाय बहुत अच्छा चल रहा था और उनके पास वित्तीय योजना के हिसाब से पर्याप्त पैसे थे। रास्ते से गुजर ही रही थी कि ड्राइवर ने पोर्श कार की सराहना कर दी। ऐसी सराहना से Corcoran ने गाड़ी वही ले चलने को कह दिया।
शौक में पोर्श कार इनको पसंद आ गयी और तीव्रता में ही इन्होने क्रेडिट कार्ड से 32 लाख की लग्जरी कार खरीद ली। व्यवसाय में अधिक लाभ नहीं होने के कारण उन्हें वह कर्ज इतना अधिक पड़ गया कि चुकाने के लिए पैसे नहीं थे और टीम को सैलरी भी नहीं दे पा रहे थे।
अपने आप को जीवंत रखने और कठिन समय से बाहर निकलने के लिए 3 साल तक सिर्फ पास्ता खाकर जिंदगी जी। जो कार 1984 में खरीदी थी उसकी कीमत आज 98 लाख रुपये है।
"Corcoran Group" की शुरुआत और लाभ :


1973 में स्थापित “Corcoran Group” ने धीरे-धीरे अपना व्यवसाय बढ़ाया और आज करोड़ो की मालकिन बन चुकी है। कभी 80000 रुपये से शुरुआत करी थी और आज 850 करोड़ की वैल्यू बन चुकी है इनके कंपनी की।
रियल स्टेट कंपनी “Corcoran Group” को 2001 में Cendant and Apollo Management’s NRT को ₹ 550 करोड़ में बेच दिया। जिसकी आज कुल वैल्यू 900 करोड़ के करीब है।
Shark Tank America में जज और किये भारी निवेश :


2009 में शुरू हुआ अमेरिका में शार्क टैंक के बाद से अब तक Barbara Corcoran को जज की सूची में शामिल किया गया है।
71 वर्षीय Barbara Corcoran को सीजन 15 में भी जज बनाया गया है। पहले शो के दौरान उनकी उम्र 60 वर्ष थी। इन्होने शार्क के रूप में 80 से अधिक कंपनियों में निवेश किया है।
शार्क टैंक कुल 130 डील कर चुकी है, जिसमें 3 करोड़ का एक बड़ा निवेश किया गया था और 40% का शेयर लिया गया था। जो कंपनी ने अच्छा परफॉर्म किया और Barbara Corcoran प्रदान किया है।