R jhunjhunwala Shankara Eye hospital की स्थापना 2021 में हुई।

आर्थिक रूप से कमजोर लोगो की आँखों का पूर्ण इलाज है इसका उद्देश्य।

225 Bed की facility है।

30,000 आँखों की सर्जरी एक वर्ष में की जाती है।

75% से अधिक ऑपरेशन फ्री किये जाते है।

झुनझुनवाला जी का कहना था- "आँखों से देखने की क्षमता एक बहुत ही सुन्दर उपहार है। गरीबी की वजह से मुकरे नहीं।"

Hospital का उद्देश्य लाभ नहीं, जन कल्याण है।

स्वर्गीय राकेश झुनझुनवाला की Legacy ही है जिन्होंने Wealth के साथ लोगो का कल्याण भी किया।