Trump के छोटे बेटे Barron ने Crypto Venture से कमाई करी। 

Barron की उम्र 19 वर्ष है। 

Barron ने World Liberty Financial (WTF) लांच किया था। 

WTF एक Family's Crypto Venture है, जिसकी स्थापना 2024 में हुई थी।

WTF एक विकेन्द्रीकृत वित्त प्रोटोकॉल और Cryptocurrency कंपनी है। 

Tax देने के बाद Barron ने ₹ 215 करोड़ कमाए। 

Barron द्वारा इस उम्र में कमाई गयी रकम अपने बड़े भाई से कई अधिक है। 

Barron ने ₹ 215 करोड़ सिर्फ 9 महीने में कमाए। 

Trump और उनका परिवार WTF को लगभग 40% नियंत्रित करते है। 

WTF को केवल मान्यता प्राप्त निवेशक, ( जो अमेरिका में है ) ही टोकन खरीद सकते है।