आईपीएल हुआ 18  साल का , IPL का पहला मैच 18 अप्रैल 2008 में खेला गया था

 IPL का पहला मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला गया था 

IPL का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बिच हुआ था 

IPL के पहले मैच में ही 13 छक्के और 10 चौके लगा कर रिकॉर्ड बना  दिया था धाकड़ बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम  ने 

ब्रेंडन मैकुलम ने आईपीएल के पहले मैच में ही 73 गेंदों में नाबाद 158 रन जड़ दिए थे 

इस मैच में  KKR ने 20 ओवर में 3 विकेट में 222 रन बनाये थे 

RCB अपने पहले मैच में ही 82 रन पर आल आउट हो गयी थी 

IPL के पहले मैच में KKR ने RCB को 140 रन से हरा दिया था 

विराट कोहली का यह डेब्यू मैच था जिसमे उन्होंने मात्र 1 रन बनाया था , उनको अशोक डिंडा ने बोल्ड किया था 

IPL का पहला ख़िताब राजस्थान रॉयल्स(RR) ने जीता था जिसने CSK को 3 विकेट से हराया था