पुष्पा के अल्लू अर्जुन ने मांगी माफ़ी
दरअशल मामला एक दुर्घटना का है
अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म PUSHPA 2 के स्क्रीनिंग के लिए हैदराबाद स्थित संध्या थिएटर पहुंचे थे
जहाँ पर पुष्पा को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ भी पहुंची थी
इसी बीच भगदड़ के दौरान एक 35 वर्षीय महिला की मौत और उनके 9 वर्ष का लड़का घायल होगया था
इसी मामले को लेकर अल्लू अर्जुन के ऊपर भी FIR दर्ज हुई थी
इसको लेकर अल्लू अर्जुन ने माफ़ी भी मांगी थी और पीड़िता के परिवार को 25 लाख रूपये भी दिए
अल्लू अर्जुन को
14 दिन की जेल
की सजा सुनाई गयी है
हलाकि कुछ समय बाद ही उनकी जमानत हो चुकी है
आपको बता दे की
PUSHPA 2
ने अब तक
बॉक्सऑफिस में कुल 1200 करोड़ रुपए
से भी अधिक कमाई कर चुकी है
पुष्पा भाउ की गिरफ़्तारी को लेकर फैंस में खासा आक्रोश था
Lucky Baskhar : हर्षद मेहता कैसे देता था बैंक कैशियर को लालच,
Lucky Baskhar : हर्षद मेहता कैसे देता था बैंक कैशियर को लालच,