Table of Contents
ToggleGoogle Pixel 9 Pro का इंतज़ार हुआ खत्म, 17 अक्टूबर को भारत में हो रहा लांच,तो ऐसे करे आर्डर
Google ने अभी तक कई शानदार फोन पेश किए हैं, लेकिन ये मॉडल अधिक से अधिक फीचर्स के साथ लांच होने जा रहा है।
भारत में Google Pixel 9 Pro का 16GB RAM और 256GB ROM वाले वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये रखा गया है। जो 17 अक्टूबर को फ्लिपकार्ट में जारी होने वाला है।
25 से अधिक मॉडल बाजार में आ चुके हैं और लोगो द्वारा उनके बारे में अच्छा फीडबैक दिया गया है।
17 अक्टूबर को भारत में Google Pixel 9 Pro की पहली सेल की शुरुआत होने वाली है।
यह अन्य रिटेल आउटलेट्स और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट FlipKart पर बेचने के लिए उपलब्ध रहेगा। ऑनलाइन आर्डर से भी इसको सीधे घर में मंगा सकते है।
इसके बेहद खास फीचर्स को इस लेख में विस्तृत किया गया है साथ ही पिछले मॉडल से भी तुलना करे गयी है।
Google Pixel 9 Pro की कीमत और Sale :
Google Pixel 9 Pro की कीमत भारत में 1,09,999 रुपये रखी गयी है।
सेल फ़ोन 17 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर लांच होगा और इसकी सेल भी शुरू होगी।
इसके साथ, Pixel 9 Pro अन्य रिटेल स्टोर पर भी अपनी बिक्री शुरू करेगा।
अभी Google और Flipkart ने फिलहाल Google Pixel 9 Pro पर बैंक छूट की जानकारी नहीं दी है।
कंपनी 17 अक्टूबर को ही इसकी घोषणा कर सकती है। इसके लिए आपको इसका लगातार अपडेट लेते रहना है।
Google Pixel 9 Pro, हर बार की तरह काफी कलर्स में उपलब्ध होगा, जैसे –
- Porcelain
- Rose Quartz
- Hazel
- Obsidian
भारत में यह केवल 16GB और 256GB मेमोरी में उपलब्ध होगा।
पिछले मॉडल से तुलना करने पर इसकी बैटरी और स्क्रीन दोनों में कमी करी गयी है।
लेकिन Pixel 9 Pro में स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन लगभग सामान है।
Google Pixel 9 Pro के बेहद खास फीचर्स :
Display :
Google Pixel 9 Pro फोन में 6.3-इंच LTPO एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 3000 nit brightness, 120 Hz रिफ्रेश रेट और 1280 x 2856 का पिक्सल रिजॉल्यूशन भी है। सेल फोन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 सुरक्षा भी दी गई है।
स्टोरेज और RAM :
Pixel 9 Pro में 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज और 16GB LPDDR5X RAM है।
प्रोसेसर और चिपसेट:
सेल फ़ोन में Google Tensor G4 प्रोसेसर, टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप उपलब्ध है।
Camera :
Pixel 9 Pro का ट्रिपल कैमरा सेटअप बहुत अच्छा है।
48MP अल्ट्रा वाइड कैमरा, 50MP प्राइमरी कैमरा (OIS) और 48MP 5x टेलीफोटो कैमरा हैं ।
42MP का उत्कृष्ट कैमरा, जो वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए उपलब्ध है, जारी किया गया है।
Battery :
4700mAh की बैटरी जारी की गयी है जो 21W वायरलेस चार्जिंग के साथ उपलब्ध है और सेल फ़ोन 27W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ चार्ज होगा।
Weight and Dimension :
Pixel 9 Pro का वजन 199 ग्राम है और इसका डायमेंशन 152.8 x 72 x 8.5 mm है।
Operating System :
Pixel 9 Pro एंड्राइड 14 के साथ लांच हो रहा है। जिसमें सात वर्षों का ऑपरेटिंग सिस्टम, सिक्योरिटी और फीचर ड्रॉप अपडेट मिलेगा।
Google Pixel 9 Pro में 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 7, स्टीरियो स्पीकर, IP68 रेटिंग, टेम्प्रेचर सेंसर, USB टाइप-C ऑडियो और अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे अन्य फीचर्स भी उपलब्ध है।
Google Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL में अंतर :
- Google Pixel 9 Pro XL की स्क्रीन 6.8 इंच की है, जबकि Google Pixel 9 Pro की 6.3 इंच की है।
इससे पता चलता है कि Pixel 9 Pro की स्क्रीन काफी छोटी है। - Google Pixel 9 Pro का resolution भी Pixel 9 Pro XL से कम है।
- Battery Life की बात करे तो Pixel 9 Pro में काफी कमी कर दी गयी है जहा Pixel 9 Pro XL की बैटरी 5060 mAh है वही Google Pixel 9 Pro की बैटरी सिर्फ 4700 mAh है।
- Google Pixel 9 Pro का वज़न 199 ग्राम है वही Pixel 9 Pro XL का 221 ग्राम है। Pixel 9 Pro का वजन तुलना में काफी कम है।
Google Pixel 9 Pro का निर्माण Recycled Materials से किया गया हैं, जिसमें 100% Recycled एल्युमीनियम फ्रेम का उपयोग किया गया तथा ये 100% प्लास्टिक-मुक्त पैकेजिंग में आते हैं।
क्या Google Pixel 9 Pro पानी से बच सकता है? (Water Proof)
Google Pixel 9 Pro को Water-resistant (जल प्रतिरोधी) की श्रेणी में रखा गया है।
इसको जल में 30 मिनट तक 1.5 मीटर तक रखा जा सकता है।