Table of Contents
ToggleMargin Trading Facility (MTF) : 1 लाख का पोर्टफोलियो 4 लाख तक बढ़ाये, इसका उपयोग कुछ इस तरह करे
Share Market में पैसा कमाना हर कोई चाहता है, लेकिन हर किसी के पास इतने पैसे नहीं होते कि वह इससे लाभ कमा सके।
हालाँकि कम पैसे में Share Market में निवेश करने से कुछ खास रिटर्न नहीं मिलते, लेकिन अब अधिकांश ब्रोकर निवेशकों को एक खास सुविधा दे रहे हैं जिससे निवेशकों को कम पैसे में भी ज्यादा शेयर मिल जाते है और अच्छा लाभ कमा सकते है |
मार्जिन ट्रेडिंग सुविधा( MTF ) निवेशकों के लिए खास बनी हुई है |
इसका उपयोग करके 2 लाख के शेयर 50 हजार में खरीद सकते हैं और वह भी एक साल या उससे अधिक समय के लिए भी पोर्टफोलियो में रख सकते है |
Margin Trading Facility ( MTF ) :
यह एक सेवा है जिसके द्वारा निवेशक स्टॉक खरीदने के लिए केवल निवेश योग्य राशि का एक छोटा सा हिस्सा भुगतान कर सकते हैं तथा ब्रोकर अतिरिक्त धन देता है।
इसके माध्यम से पैसा ब्रोकर्स से उधार प्राप्त होता है और उस पैसे पर प्रतिदिन ब्याज लगाया जाता है, जो बहुत अधिक नहीं है लेकिन भुगतान हमारे द्वारा ही किया जाना है, इसलिए यह जानना महत्वपूर्ण है।
MTF का विवरण विस्तृत रुप में समझने का प्रयास करते है –
प्रत्येक शेयर में MTF की सिविधा कुछ अलग तरह से मिलती है, इसलिए इसका लाभ लेने के लिए हमें प्रत्येक शेयर को खरीदते समय ध्यान देने की जरूरत है | किसी शेयर में 2 गुना और 3 गुना ही लीवरेज प्राप्त होता है|
कुछ शेयर 4 गुना लीवरेज भी देते हैं, 4 गुना लीवरेज का अर्थ है – 1000 रुपये के शेयर खरीदने पर 3000 रुपये के शेयर और अधिक मिलते हैं।
शेयर खरीदने के बाद ब्रोकर्स भी 0.049% प्रतिदिन का दैनिक ब्याज लेते हैं, जो एक वर्ष में लगभग 18 प्रतिशत तक पहुँचता है।
कुछ ब्रोकर्स एक वर्ष में 16% और कुछ 18% से कम भी ब्याज लेते है |
MTF को एक उदाहरण से समझें:
आपके डीमैट में 50,000 रुपये हैं और आप पूरे 50,000 रुपये के शेयर खरीदना चाहते हैं।
अगर आप ABC कंपनी के शेयर खरीदना चाहते हैं तो लेकिन निवेश करने के लिए 50000 रूपये काफी कम पूंजी है, आप MTF सुविधा का उपयोग करके निवेश को बड़ा कर सकते है|
मान लेते है, ABC कंपनी के शेयर की कीमत 1000 रूपये है, आप 50,000 रूपये से 50 शेयर ही ले सकते है |
आप अब MTF सुविधा का उपयोग कर 50 शेयर की जगह 200 शेयर खरीद सकते हैं|
1,50,000 रुपये MTF सुविधा के अंतर्गत प्राप्त हुआ है |लेकिन 1,50,000 रूपये आपको उधार के तौर में प्राप्त हुआ है जिसको आपको बेचते समय वापस भी करना है लेकिन जब तक आप नहीं बेचते तब तक ब्रोकर इस अधिक पैसे पर 0.049% का ब्याज प्रतिदिन के हिसाब से लेते है ,जो 74 रूपये प्रतिदिन होता है |
जब ABC कंपनी के शेयर 1000 रुपये से बढ़कर 1200 रुपये तक होते हैं, तो एक शेयर पर 200 रुपये का लाभ मिलता है. लेकिन आपके पास 200 शेयर हैं, तो आपको कुल लाभ 40,000 रुपये का मिलेगा और आपकी पूंजी 50,000 से बढ़कर 85,000 से भी ज्यादा हो जाती है |
यदि आप इस शेयर को 30 दिन बाद बेच देते हैं, तो आपको सिर्फ 2200 रुपये का ब्याज देना होगा।
मार्किट भाषा में इसे मार्जिन ट्रेडिंग भी कहते हैं।
इसके कुछ नकारात्मक बिंदु भी हैं, उदाहरण के लिए, अगर 1000 रुपये से घटकर 900 हो जाता है, तो 100 रुपये का एक शेयर में नुकसान होता है क्योंकि आपके पास 200 शेयर हैं, तो आपको 20,000 रुपये का नुकसान भी हो सकता है और आपकी पूँजी 50,000 से घटकर 30,000 से भी काम हो सकती है । इसलिए, आपको काफी स्टडी के बाद ही आपको MTF का उपयोग करना चाहिए |
Mrgin Trading Facility और Margin Pledge में अंतर :
Mrgin Trading Facility को शेयर खरीदते समय उपयोग किया जाता है, बल्कि Margin Pledge को शेयर खरीदने के बाद प्रयोग किया जाता है |
Mrgin Trading Facility में जो अधिक पैसा से शेयर खरीदते है उसका ब्याज देना होता है, बल्कि Margin Pledge में शेयर खरीदने के बाद डीमैट अकाउंट में मौजूदा सिक्योरिटीज़ का उपयोग कोलैटरल के रूप में किया जाता है और इसका एक बार में 30 रूपये चार्ज लिया जाता है |
Mrgin Trading Facility निवेशकों के लिए काफी खास है जो कम समय के लिए मार्किट में निवेश करते है बल्कि Margin Pledge सुविधा ट्रेडर्स के लिए खास है जो दिन में खरीदकर शाम को बेचकर लाभ कमाते है |