Table of Contents
ToggleINDvsSA: भारत ने दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका को दूसरे दिन ही हरा कर पहले मैच का बदला लिया और दो match की test सीरीज भारत ने एक-एक से बराबर की
Mohammed Siraj रहे आज के मैच के हीरो: मोहम्मद siraj को बनाया गया प्लेयर ऑफ द मैच उन्होंने दोनों पारियों में कुल विकेट लिए
उन्होंने पहले inning में मात्र 9 ओवर मे ही south africa के 6 बैट्समैन को आउट किया उन्होंने अपने spel में 3 मेडेन ओवर डालते हुए 6 विकेट लिए जिसमे south africa के कप्तान Dean Elgar को भी केवल 4 रन पर आउट किया जिन्होंने पहले टेस्ट में महत्वपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए 287 गेंदों पर 185 रन बना कर टीम को जीत दिलाने में सबसे अहम भूमिका निभाई थी
इसके साथ ही सिराज ने ओपनर बल्लेबाज Markram को 2 रन पर ,tony de zorzi को 2 रन एव bedingham को 12 रन पर ,wicket keepar बल्लेबाज verreynne को 15 रन पर, marco jansen को 0 रन पर out किया!
JASPRIT BUMRAH ने 8ओवर डालते हुए 2 विकेट झटक डाले उन्होंने Tristan stubbs को 3 रन पर एव Nandre burger को 4 रन पर आउट करके पवेलियन भेजा
Mukesh kumar ने भी अपने केवल 2.2 ओवर में ही 2विकेट ले लिए थे उन्होंने keshav maharaj को 3 एवं Kagiso Rabada को 5 रन पर आउट किया !
ये भी जानिए: यह south africa टीम का भारत के खिलाफ अब तक का टेस्ट में सबसे कम स्कोर(lowest test score in an innigs against india ) है !ind
indvssa
भारत की पहली पारी: की शुरुआत अच्छी नहीं रही और yashasvi jaiswal 0 रन पर Rabada ने आउट किया , एवं india के कप्तान Rohit sharma को 39 रन पर nandre burger ने आउट किया!Shubman gill 36 रन पर आउट हुए एवं उनके साथ cricket के king VIRAT KOHLI 46 रन बना कर आउट हुए kl rahul ने बनाये 8 रन उसके बाद jadeja, shreyas iyer ,bumrah, siraj, prasidh ,mukesh kumar बिना खता खोले ही आउट हो गए!
भारत के 7 खिलाडी 0(बिना खता खोले ही )पर ही आउट हो गए.
south africa की तरफ से rabada,lungi ngidi और nandre burger ने 3-3 विकेट लिए
ind vs sa : भारत पहली पारी में खेलते हुए 153 रन बनाये और इसके साथ ही भारत ने कुल 98 रन की बढ़त बना ली थी !
south africa दूसरी पारी: (INDvsSA) बैटिंग के लिए उतरी साउथ अफ्रीका की टीम , markram ने साउथ अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक 106 रन बनाएं एवं dean elgar 12 रन पर , tony de zorzi को 1रन पर mukesh kumat ने आउट किया, bumrah ने भी एक विकेट लिया उन्होंने triston stubbs को1 रन पर आउट किया . david bedingham ने 11 रन,verreynne (9) , marco jansen (11), maharaj (3) , rabada (2) , lungi ngidi (8) out हो गए एवं nandre burger (6) रन पर नाबाद रहे !
भारत की ओर से siraj ने दूसरी इनिंग में 1 विकेट एवं जसप्रीत bumrah ने 6 विकेट लिए, मुकेश कुमार (2) विकेट एवं प्रसिद्ध को कृष्ण को एक विकेट मिला
इस तरह साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में कुल 176 रन पर 10 विकेट गवा दिए थे तथा कुल 78 रन की बढ़त बना ली थी!
इस तरह भारत को दूसरे टेस्ट जीतने के लिए केवल 79 रन बनाने की जरूरत थी
second inning
:(INDvsSA) भारत को जीतने के लिए केवल 79 रन बनाने बनाने की जरूरत थी जिसके लिए ओपनर yashasvi jaiswal (28) , कप्तान rohit sharma (17) not out , shubman gill (10) , पहले मैच में अर्धशतक से चूकने वाले विराट कोहली virat kohli (12) रन पर marco jansen ले आउट किया shreyas iyer नाबाद (4) रन खेलते हुए भारत को जीत लाई!
साउथ अफ्रीका की तरफ से rabada , nandre burger, jansen ने एक एक विकेट लिया. एवं भारत ने बड़े आसानी से यह मैच जीत कर सीरीज एक-एक से बराबरी की
INDvsSA :
अपनाअंतिम मैच खेल रहे dean elger को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, एवं जसप्रीत बुमराह को भी प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया जिन्होंने अपने दूसरे टेस्ट में कुल 8 विकेट लिए
also read :
Amir Khan’s daughter Ira’s wedding : आमिर खान की बेटी आइरा खान की शादी नुपुर शिखरे के साथ